Thursday , April 17 2025

रिश्वत के नाम पर वर्दी को शर्मशार किया दरोगा ने, पीडिता ने सीएम से की शिकायत

कौशाम्बी। सदर कोतवाली के घना का पुरवा स्थित काशीराम कालोनी की की एक महिला ने मुख्यमंत्री को आईजीआरएस से शिकायती पत्र भेजकर दरोगा को सुविधाशुल्क न देने पर उसकी बाइक व उसके चचेरे भाई के विरूद्व फर्जी कारवाई करने का आरोप लगाया है। पीडित महिला रूबीना बानो ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि शनिवार की शाम उसका चचेरा भाई उसके घर आया था,उसने बताया कि उसकी पत्नी की तबियत खराब है,उसे उसकी बाइक मांगी रूबीना ने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया कि उसने अपने चचेरे भाई को अपनी इस्पेलेंडर बाइक दे दी बाइक लेकर वह जैसे ही समदा पहुचा ही था,कि वहा पर चैकी इंचार्ज कादीपुर व उनके हमराह पुलिस वालो ने रोक लिया,और उससे रूपयो की डिमाण्ड करने लगे जानकारी होने पीडिता ने जब मौके पर पहुचकर चैकी इचार्ज से बात की तो उसने 20 हजार की सुविधाशुल्क की मांग किया। पीडिता के इंकार करने चैकी इंचार्ज ने उसके चचेरे भाई को बाइक के साथ कोतवाली ले आई,और पैसे डिमाण्ड पूरी न होने पर कार्रवाई की धमकी दी है। पीडिता ने मुख्यमंत्री सहित पुलिस के उच्च अधिकारियो से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।