Saturday , December 21 2024

लाल किले से राहुल गांधी बोले: मेरी छवि खराब करने में BJP ने खर्च किए करोड़ों रुपये

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली में लाल किले से अपने संबोधन में कहा कि गीता, उपनिषद, कहीं नहीं लिखा कि कमजोर को मारो। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने उनकी छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।

Rahul Gandhi का BJP पर आरोप- ये लोग 24 घंटे इस देश में डर फैलाने की कोशिश करते हैं
राहुल गांधी ने कहा, “मैं चाहता हूं कि ध्यान सही जगह जाए। बीजेपी ने धर्म की बात उठाई है। हिंदू धर्म की बात करते हैं, हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि गरीबों और कमजोर लोगों को कुचलना चाहिए। कहां लिखा है कि कमजोर लोगों को मारना चाहिए, मैंने गीता, उपनिषद पढ़ी है, कहीं नहीं पढ़ा मैंने। ये देश में अब डर फैला रहे हैं। किसानों का दिल दर्द देखा। लोगों ने मुझे बताया कि बीजेपी के राज में तो हमें डर लगता है। शिव जी की तस्वीर में जो हाथ फैला है, वो अभय मुद्दा कहा जाता है, इसका मतलब होता है डरो मत, हिंदू धर्म कहता है कि डरो मत, ये लोग 24 घंटे इस देश में डर फैलाने की कोशिश करते हैं।

मेरी छवि खराब करने के लिए बीजेपी ने खर्च किए हजारों करोड़ों रुपए
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने उनकी छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए। राहुल गांधी ने कहा, “जैसे ही मैंने भट्टा परसौल की जमीन का मामला छेड़ा, किसानों की बात उठाई, वो मेरे पीछे पड़ गए। पीएम औप बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपए लगा दिए मेरी छवि खराब करने के लिए।”

उन्होंने आगे कहा , “आपने देखा कि मैंने कुछ भी नहीं बोला, मैं बिल्कुल चुप था क्योंकि मैंने कहा कि चलो देखते हैं कितना दम है। और पूरी की पूरी मीडिया लग गई। सब जगह 24 घंटे राहुल गांधी के बारे में। कुछ नहीं बोला मैंने। पूरे देश में फैला दिया। फिर एक महीने में मैंने आपको सच्चाई दिखा दी। देखो सच्चाई कैसे काम करती है। सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता है। कहीं ना कहीं से सच्चाई बाहर आ जाती है। ये तिरंगा हम कश्मीर में जाकर लहराएंगे। आप हजारों लोग मेरे साथ चलोगे।”