फतेहपुर। शहर के बांदा सागर रोड स्थित आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस का पर्व हर्षाेल्लास से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चे लाल रंग के परिधान एवं सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे। बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य व गाने की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
अनेक मनमोहक प्रोग्राम के अलावा स्पेशल असेम्बली प्रस्तुत की गई। जिसमें प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित रोचक प्रसंग, लघुनाटिका आदि का मंचन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन बिंदा सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि ऐसे पर्वों द्वारा देश की एकता और अखंडता का एक सुंदर उदाहरण देखने को मिलता है। अकेडमिक डायरेक्टर वीशा मोहिंद्रा ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की। छोटे बच्चे ने सेंटा क्लॉज का वेष धारण कर मंचीय प्रस्तुति दी और सभी बच्चों को टॉफी और उपहार बांटे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता श्रीवास्तव, अकेडमिक कॉर्डिनेटर सीमा बाजपेयी, सीनियर कॉर्डिनेटर आत्मप्रकाश त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक, आफिस स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।