Thursday , December 19 2024

थाना समाधान दिवस में शिकायतों की हुई सुनवाई

प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस में लालगंज कोतवाली मे आयी ग्यारह शिकायतो मे दो का निस्तारण किया गया। शिकायतो की सुनवाई यहां एसडीएम सौम्य मिश्र व सीओ रामसूरत सोनकर ने संयुक्त रूप से की। ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद से जुडी दिखी। एसडीएम ने सिर्फ नौ शिकायतो पर पुलिस एवं राजस्व टीम का गठन कर निस्तारण के लिए निर्देश दिये है। शिकायतों की सुनवाई करते हुए एसडीएम ने लेखपालो को भूमि विवादो से जुडे मामलो मे खासी सतर्कता भी बरतने को कहा। वहीं शांति एवं व्यवस्था के बाबत सीओ रामसूरत सोनकर ने पुलिसकर्मियों को राजस्व टीम के साथ मौके पर मौजूद रहने की भी नसीहत दी। वहीं सांगीपुर थाने मे प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने शिकायतो की सुनवाई की। यहां छः शिकायतों मे राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन कर जांच के लिए रवाना किया गया। लीलापुर थाने में भी समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने शिकायतों की सुनवाई की। एएसपी ने फरियादियों को एक एक कर बुलवाया और उनकी समस्याओं के निस्तारण के बाबत पुलिस एवं राजस्व टीम को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिये। थाना दिवस का संचालन थानाध्यक्ष विनीत उपाध्याय ने किया।