बांदा। ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ोखर खुर्द के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। शैक्षिक भ्रमण के लिए पूरे ब्लाक में आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता में चयनित बच्चों के साथ भ्रमण किया गया। सभी बच्चों को सबसे पहले भूरागढ़ का किला घुमाया गया और किले के ऐतिहासिक महत्व और नटबली के मंदिर के बारे में बताया गया। इसके बाद बच्चों को राजाराम नेत्र चिकित्सालय में भ्रमण किया कराया गया जहां पर बच्चों को विभिन्न प्रकार के लैब दिखाए गए। इसके उपरांत बच्चों को एक-एक बैग जिसमें लंच पैकेट, पेन, यूपीएस लेवल की प्रैक्टिकल बुक, स्नेक्स, पानी की बोतल, आदि दिया गया और बच्चों ने वहीं पर लंच किया। लंच के पश्चात बामदेव स्मार्ट साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के लिए रवाना हुए। बामदेव स्मार्ट साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार शिवहरे ने सभी बच्चों और समस्त स्टाफ को गाइड किया। बायोबेस्ड का समुचित निस्तारण बताया। इसमें बच्चों ने प्लांट मशीन को देखा। शैक्षिक भ्रमण ब्लाक संसाधन बड़ोखरखुर्द खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा, जिला समन्वयक अनीश कुमार के निर्देशन में किया गया। शैक्षिक भ्रमण में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, राजेश द्विवेदी ब्लाक मंत्री, भूपेंद्र यादव अध्यक्ष निरंजन कुमार, सुशील कुमार मिश्रा, राघवेंद्र त्रिपाठी, रश्मि अग्रवाल, मंजुला सिंह, केआरपी कमल सिंह, अमरनाथ आदि भ्रमण में उपस्थित रहे। शैक्षिक भ्रमण की व्यवस्थाएं सहायक लेखाकार कामता अवस्थी ने की।