Monday , December 23 2024

 बाइक शोरूम से नकदी समेत अन्य सामान किया चोरी

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के सैनी कस्बा में स्थित बाइक शोरूम में छत से कूदकर अंदर पहुंचे चोरों ने नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया । शोरूम मालिक ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर नवावा का मजरा चौरासी गांव के रहने वाले राहुल कुमार पुत्र किशोरी लाल ने सैनी कस्बे में पिछले कई वर्षो से बाइक शोरूम खोल रखी है । राहुल ने सैनी पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से बताया की गुरुवार की शाम शोरूम बंद कर करके घर चला गया । बीतीरात आए चोरों ने छत के सहारे शोरूम में घुसकर काउंटर में रखे नकदी समेत मोबाइल , लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी कर लिया । शुक्रवार की सुबह जब शोरूम मालिक एजेंसी पहुंचे तो शोरूम का ताला टूटा व सामान बिखरा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शोरूम की जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुट गई है ।