Thursday , December 19 2024

बदमाशों ने घर में घुसकर परिजनों को बंधक बनाकर असलहे के बल पर की लूटपाट

रिपोर्ट: सागर तिवारी

चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा समान 

रायबरेली (अमर चेतना)ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर बहेरवा चौराहा स्थित घर में पीछे के रास्ते से सशस्त्र बदमाश महिला के घर के अंदर घुस गए। और असलहा तान महिला समेत बच्चों को बंधक बना लिया। जिसके बाद नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण लूट ले गए। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घटना की जांच शुरू कर दी।
सोमवार की रात फरीदपुर बहेरवा चौराहा निवासी महिला सीमा देवी अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी। महिला का आरोप है कि रात्रि करीब डेढ़ बजे चार सशस्त्र बदमाश हाथों में तमंचा, चाकू लिए हुए घर के पीछे की बाउंड्री लांघकर आंगन में घुस आए। जिसके बाद बच्चों समेत महिला पर असलहा तानकर सभी को बंधक बना लिया। जिसके बाद बच्चों के शोर मचाने के भय से मुंह पर टेप चिपका दिया। और अलमारी का ताला खोलकर नगदी समेत लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण लूट ले गए। बदमाशों के चले जाने के बाद महिला ने किसी तरह अपने हाथ पर खोल बच्चों को बंधक मुक्त किया। और पड़ोसियों को सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली पहुंचकर महिला ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। लूट की घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल विनोद कुमार सिंह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।