प्रतापगढ़। भूमिधरी की जमीन पर जबरन रास्ता का निर्माण कराने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ अफसरो को शिकायती पत्र दिया गया है। लालगंज कोतवाली के जमालपुर राजा का पुरवा निवासी झुरई के पुत्र झरी ने एसडीएम व कोतवाल समेत अफसरो को दिये गये शिकायती पत्र मे कहा है कि लेखपाल के सीमांकन में किसान के खाते की भूमिधरी की जमीन पर ग्राम प्रधान रंजिशन चकरोड बनवा रहे हैं। आरोप है कि प्रधान से भूमिधरी की जमीन पर निर्माण बंद कराने को कहा तो प्रधान ने कार्य बंद करने से इंकार कर दिया। शिकायत पर अफसरो ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि शिकायत मिली है, मामले की जांच राजस्व विभाग से कराने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।