चंडीगढ़, 23 दिसंबर। बीएसएफ ने शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। तीन दिनों के भीतर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट किया है। इससे पहले अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत भैरोवाल में ड्रोन मार गिराया गया था। गुरुवार सुबह तरनतारन में ड्रोन बरामद किया गया।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब पौने आठ बजे बॉर्डर पर बीएसएफ की बटालियन 22 के जवान गश्त कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। आवाज के मुताबिक जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। ड्रोन के टुकड़े खेतों में 50 मीटर एरिया में बिखर गए, जिसे जवानों ने जब्त कर लिया है।
बीएसएफ के अनुसार अमृतसर में गिराया गया यह ड्रोन छह फीट का है। इसमें लगी बैटरी ही 25 हजार एचपी की है। यह ड्रोन अपने साथ 25 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम बताया जा रहा है।
बीएसएफ की टीम ने खेतों में बिखरे टुकड़े बरामद करने के बाद आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया। आशंका जताई जा रही है पाकिस्तान द्वारा इतनी बड़ी क्षमता वाले ड्रोन का इस्तेमाल हथियारों की तस्करी के लिए किए जा सकता है।