प्रतापगढ़। स्थानीय कोतवाली के कटरा पुरवारा में बोरिंग कर वापस लौट रहे टैªक्टर की टक्कर से किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी। अचकवापुर निवासी दिनेश विश्वकर्मा का पुत्र पंकज विश्वकर्मा 17 गुरूवार को कटरा स्थित अपनी दुकान से जलेसरगंज बाजार खरीददारी के लिए बाइक से जा रहा था। तभी सामने से तीव्र गति से आ रहे टैªक्टर ने किशोर को टक्कर मार दिया। परिजन उसे इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं ग्रामीणो ने नया का पुरवा गांव के टैªक्टर व चालक को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए देर शाम जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक पंकज तीन भाईयो मे मझला था। वहीं उसकी एक बहन मीना देवी भी भाई की मौत से बिलखने लगी। दुर्घटना से परिजनो मे कोहराम मच गया।