जांच में बैंक में रुपए मिले कम पुलिस थाना में प्रबन्धक ने दर्ज कराया मुकदमा
कौशाम्बी। जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद स्थित बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में 41.22 लाख के गबन का मामला सामने आया है, बैंक कैशियर अनिल कुमार पांडेय पर गबन का आरोप लगा है,आरोप है कि कैशियर जुए में लाखो रुपए सरकारी धन हार गया।सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में शाखा प्रबंधक कृष्ण बिहारी ने जांच में बैंक के लॉकर में रुपया कम पाया तो जांच कराई,जांच में पता चला कि कैशियर अनिल कुमार ने रुपए निकाल लिए और बैंक में दोबारा नहीं रखे,जिससे बैंक में रुपए का स्टॉक कम हो गया,जिसके बाद शाखा प्रबंधक कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव की तहरीर पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।