Tuesday , December 17 2024

सपा विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल भेजे गये, पुलिस से हुई नोकझोंक

हाथ में कुरआन लेकर कानपुर जेल से बाहर निकले विधायक, परिवार को देख आए आंसू

कानपुर, 21 दिसम्बर। शासन के आदेश पर बुधवार को कानपुर जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी को महराजगंज जेल भेज दिया गया। कानपुर जेल से जब विधायक बाहर निकले तो उनके हाथ में कुरआन थी। जेल के बाहर मौजूद बच्चों और परिवार को देख उनके आंखों में आंसू आ गये। पुलिस ने किसी से मिलने नहीं दिया। मीडिया की तरफ बढ़ने पर पुलिस ने विधायक को गाड़ी की तरफ चलने के लिए कहा। इस पर विधायक नाराज हो गये और पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हो गई।
जाजमऊ निवासी विधवा बेबी नाज के प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश व आगजनी, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा और बांग्लादेशी नागरिक रिजवान मोहम्मद को भारतीय बताने का प्रमाण पत्र देने के आरोप में सपा विधायक इरफान सोलंकी कानपुर जेल में बंद थे। मंगलवार को शासन से आदेश आया कि विधायक इरफान को स्थानीय यानी कानपुर की जगह से करीब चार सौ किमी दूर महाराजगंज जेल में शिफ्ट किया जाये। इसके बाद से जेल प्रशासन तैयारियों में जुट गया और बुधवार को भारी फोर्स के साथ विधायक इरफान को महराजगंज जेल के लिए रवाना कर दिया गया। उनका काफिला गंगा बैराज होते हुए रवाना हुआ। इस दौरान काफिले में भारी फोर्स मौजूद रहा और रास्ते के जनपदों को भी अलर्ट कर दिया कि रास्ते में किसी तरह का व्यवधान न आये।
रो पड़े विधायक
जेल से जैसे ही विधायक बाहर निकले तो उन्होंने सामने मौजूद परिवारीजनों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उनके आंखों में आंसू छलक पड़े। विधायक के हाथ में एक किताब थी, इस पर मीडिया कर्मियों ने पूछा कि क्या यह कुरआन है तो सिर हिलाकर इशारा किया कि हां। मीडिया की तरफ जैसे ही विधायक बढ़े तो पुलिस कर्मियों ने गाड़ी की तरफ चलने को कह दिया। इससे विधायक नाराज हो गये और कहा कि धक्का क्यों देते हो ? इस पर पुलिस और विधायक के बीच नोकझोंक हो गई। 10 मिनट के अंदर ही पुलिस गाड़ी में इरफान को बैठाकर महाराजगंज के लिए रवाना हो गई। पुलिस के काफिले के अलावा उनके परिवार के कुछ लोग और समर्थक भी महाराजगंज तक साथ गए हैं। पुलिस के काफिले में पांच गाड़िया शामिल की गई हैं।