नई दिल्ली, 20 दिसंबर। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। मंगलवार को आयोग ने अजय राय को नोटिस जारी कर मामले की सुनवाई के लिए उन्हें 28 दिसंबर 12 बजे को पेश होने को कहा है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा की गई टिप्पणी अपमानजनक है और आयोग बयान की निंदा करता है। किसी भी महिला पर इस तरह की टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है। अजय राय को इस बयान के लिए नोटिस भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय राय ने अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके झटके दिखाकर चली जाती हैं। अमेठी गांधी परिवार की सीट रही है। राहुल जी वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं। राजीव गांधी जी और संजय गांधी जी ने भी इस क्षेत्र की सेवा की है। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्टरियां बंद पड़ी हैं।