फतेहपुर। मनरेगा योजना के अंतर्गत आज तेलियानी ब्लाक परिसर में महिला मेट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्र गान के साथ आईएएस सुश्री निधि वंसल (बीडीओ) ने किया। ट्रेनर अवर अभियंता धर्मेन्द्र यादव द्वारा एमबी व मनरेगा के कार्य के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। टीए इरशाद हुसैन ने मनरेगा कार्यों के बारे में बताया। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी प्रीती सिंह ने श्रमिक सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया। लेखाकार मो. फुरकान अंसारी ने प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन किया।