Monday , December 23 2024

किसान सम्मान निधि के सत्यापन को लेकर तहसील सभागार में बैठक

उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने लेखपालों को किया निर्देशित जल्द करें सत्यापन

ऊंचाहार रायबरेली (अमर चेतना) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सही पहचान करने तथा योजना के लिए पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाए जाने को लेकर आज तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी आशीष मिश्र की अध्यक्षता में लेखपालों के साथ बैठक आयोजित की गई। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी राजस्व ग्रामों के लेखपालों को बैठक में बुलाया गया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सही लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हे योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए निर्देशित किया गया। उपजिलाधिकारी आशीष मिश्र ने बताया की सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को मिले और जिनके आधार नंबर, बैंक डिटेल गलत होने की वजह से किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा। उनका सत्यापन कर संशोधन किया जायेगा और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित किया जायेगा जिसके लिए लेखपालों को निर्देशित किया जा रहा है।