Monday , December 23 2024

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

रायबरेली (अमर चेतना): अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने आज ब्राह्मण उत्पीड़न सहित कई समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक की । जिसमे मुख्य अतिथि रहे प्रदेश महासचिव अभिनव उपाध्याय ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह मंच ब्राह्मणों के सर्वांगीण हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह ब्राह्मण संगठन किसी अन्य जाति व धर्म के संगठनों की आलोचनाओं से दूर रहते हुए सिर्फ और सिर्फ ब्राह्मण समाज के हितों के रक्षार्थ कार्यशील है और रहेगा ।इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी से ममता शुक्ला अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ, जिला कार्यकारिणी से डॉ गंगाधर शुक्ल जिलाध्यक्ष, संरक्षक पं देवी शंकर तिवारी, संयोजक पं प्रदीप द्विवेदी , प्रभारी गोपाल अग्निहोत्री , डॉ सुनील त्रिवेदी , जिला संयोजक पं उमाशंकर पाण्डेय व जिला प्रचारक पं सुधीर तिवारी एवं सलोन इकाई से ब्लाक अध्यक्ष पं सुदीप तिवारी जी, मीडिया प्रभारी पं कपिल त्रिपाठी , व अन्य ब्लाक इकाई से पं ओमप्रकाश तिवारी,पं ज्ञान तिवारी,पं हिमांशु द्विवेदी,पं रमेश तिवारी, पं अतुल अवस्थी, पं प्रखर तिवारी व अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे। बैठक का संयोजन सूर्या होटल में के एन त्रिपाठी एवं मनोज त्रिपाठी के द्वारा किया गया।