प्रतापगढ़। कांग्रेस सांसद एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में गरीबों एवं आम आदमी के लिए शुरू की गयी मुफ्त राशन वितरण योजना को बंद किये जाने के सरकारी फैसले को जनता के साथ बड़ा धोखा करार दिया है। श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए लोगों को मुफ्त राशन देने की शुरूआत कर इसे अब इसलिए बंद कर दिया क्योकि यूपी मे अब विधानसभा चुनाव अगले साढे चार साल बाद ही होंगे। और लोक सभा चुनाव को भी अभी दूर देख भाजपा ने मध्यम तथा गरीब तबके के नेवाले पर भी हमला बोलकर प्रदेशवासियों के साथ अक्षम्य विश्वासघात किया है। गुरूवार को नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी कहाकि चुनावी लाभ के लिए अभी भाजपा को प्रदेश में मुफ्त राशन वितरण करने की कोई आवश्यकता नही है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा चुनाव के समय बार बार कह रही थी कि प्रदेश की जनता को अनवरत मुफ्त राशन योजना से लाभान्वित किया जाता रहेगा। हालांकि सांसद प्रमोद तिवारी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल बार बार इस योजना पर सरकार की नियति को खोटा बताते हुए इसे चुनावी लालीपाप ठहरा रहे थे।