-
सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा नहीं करने पर मिलने पहुंचे थे परिजन
आगरा (अमर चेतना ) पुलवामा शहीद कौशल कुमार रावत के परिजन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए होटल अमर विलास पैलेस पहुंचे थे। जहां पर ताजगंज पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया। आपको बताते चलें कि होटल अमर विलास पैलेस में भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं। शहीद के परिजनों ने पुलिस से काफी देर तक आग्रह किया कि वह उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने दें लेकिन पुलिस ने उन्हें सख्ती के साथ वापस चले जाने को कहा। पुलवामा शहीद के परिजनों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार के द्वारा की गई कोई भी घोषणाएं पूरा नहीं की गई ।अब उनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहीद के परिजनों ने बताया कि सरकार ने जो घोषणा की थी वह पूरी नहीं की गई इसलिए आज वह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया।