अविनाश कुमार पाण्डेय
रायबरेली ( अमर चेतना)एक ओर जहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। बड़े अस्पतालों में एक आम नागरिक की तरह पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं वही रायबरेली जिला अस्पताल से ऑपरेशन के नाम पर डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल के असिस्टेंट ऋषि के द्वारा पैसे मांगे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित के द्वारा पैसा ना दिए जाने पर मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है। वायरल वीडियो में रायबरेली के स्वास्थ्य महकमे को कटघरे में खड़ा कर दिया है। रायबरेली जिला अस्पताल की बात करें तो यहां पहले से भी मरीजों से अवैध धन उगाही की जाती रही है। लेकिन लोग इसकी शिकायत करने से कतराते रहे हैं। उन्हें डर रहता है कि कहीं डॉक्टर मरीज के साथ सौतेला बर्ताव ना कर दें। जिला अस्पताल में पहले भी नर्स के द्वारा प्रसव के दौरान पैसा मांगने का मामला सामने आ चुका है। ऐसे में देखने वाली बात होगी की अवैध धन उगाही करने वाले डॉक्टरों पर कब कार्यवाही होगी।