Monday , December 23 2024

रायबरेली में शोहदों के आतंक से परेशान छात्रा ने लगाई फांसी, मौत

  • भदोखर पुलिस से छात्रा ने की थी शिकायत, पुलिस ने नहीं की युवक पर कोई कार्यवाही।
  • रायबरेली पुलिस के एंटी रोमियो स्क्वाड की खुली पोल।
  • पुलिस ने युवक पर नहीं की कार्यवाही असंतुष्ट युवती ने लगाई फांसी।

रायबरेली अमर चेतना।[अविनाश कुमार पाण्डेय] बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामला भदोखर थाना क्षेत्र का है। जहां स्कूल जाते समय बीए की छात्रा को एक युवक तंग करता था जिससे परेशान होकर युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवती ने युवक के खिलाफ तहरीर भी दी थी फिर भी जब भदोखर पुलिस ने सिथिलता दिखाई और युवक ने परेशान करना बन्द नहीं किया तो युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना ने उत्तर प्रदेश सरकार के दावे को भी करारा चोट किया है। एक ओर जहां सरकार कहती है की आज लड़किया रात्रि में भी सुरक्षित है। उसी उत्तर प्रदेश में लड़कियों को स्कूल जाने पर रास्ते में मनचले युवक परेशान करते हैं। रायबरेली में लगातर छेड़खानी की दूसरी घटना सामने आई है। और रायबरेली पुलिस के एंटी रोमियों स्क्वाड के चेकिंग और जागरूकता की पोल खोल कर रख दी है। जो दावे रायबरेली पुलिस ट्विटर पर करती है आज वो खोखले साबित हो रहे हैं।

संवाददाता ~अविनाश पाण्डेय