रायबरेली अमर चेतना। [अविनाश कुमार पाण्डेय]ऊंचाहार से विधायक डा. मनोज कुमार पाण्डेय ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ऊंचाहार विधानसभा से विधायक डा. मनोज पाण्डेय ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को बिजली की अघोषित कटौती ने नाराजगी जताते हुए ज्ञापन सौंपा और कहा की विगत बीस दिनों से हमारी ऊंचाहार के सब स्टेशन ऊंचाहार तहसील, सब स्टेशन इटौरा बुजुर्ग, जमुनापुर ,जगतपुर ,सब स्टेशन गदागंज एवं कटघर में 16 से 18 घंटे अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। जहां एक तरफ सीबीएसई बोर्ड टेक्निकल आदि डिग्री की परीक्षाएं चल रही हैं एवं किसानों की गेहूं की कटाई चल रही है वह भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं कोविड के कारण तमाम बच्चे कर्मचारी वर्क फॉर होम पर काम कर रहे हैं ।ऐसी परिस्थिति में 16 से 18 घंटे विद्युत कटौती की जा रही है जिससे आम नागरिक त्रस्त है एवं हो रही अघोषित कटौती से आक्रोशित हैं । ऐसी स्थिति में अगर बिजली कटौती रोकी नहीं गई तो हम उक्त जनसमस्या निवारण के लिए धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। जिलाधिकारी ने जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया है। मनोज पाण्डेय पहले भी बिजली कटौती से आहत होकर बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला और बिजली की समस्या जैसी की तैसी बनी रही। बिजली की इस तरीके से हो रही कटौती से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है चारो तरफ लोग सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं।