Monday , December 23 2024

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैरियर काउंसलिंग शिविर का हुआ आयोजन

रिपोर्ट अविनाश कुमार पाण्डेय

( अमर चेतना रायबरेली) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोराबाजार रायबरेली में आज दिनांक 28.04.2022 को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें धूत ट्रांसमिशन मानेसर गुड़गॉव के प्रतिनिधि अमित के द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार का लिया गया, जिसमें 22 प्रशिक्षार्थियों ने सहभागिता की तथा 08 प्रशिक्षार्थियों को चयनित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षार्थीयों को स्टाइपेंड रू० 10500 / प्रतिमाह मिलेगा। इसके साथ ही कम्पनी द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जायेगी। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव एवं सर्वेश कुमार राय द्वारा कैरियर काउंसलिंग के सत्र का भी आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा सफलता प्राप्त करने के सूत्र बताये गये।
संस्थान के कार्यदेशक सुरेश दीक्षित द्वारा चयनित प्रशिक्षार्थीयों का उत्साहवर्धन करते हुए चयनित प्रशिक्षार्थीयों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर टी०सी०पी०सी० प्रभारी सी०एम० श्रीवास्तव श्रीमती उमा त्रिवेदी, आकाश कुमार चयन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान कर इस आयोजन को सफल बनाया।