- आठ मई को होगी हनुमान जी की मूर्ति स्थापना
ऊंचाहार रायबरेली (अमर चेतना) ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के ऐहारी बुजुर्ग ग्रामसभा के पूरे रतना गांव में भय और महामारी सहित समस्त कष्टों को दूर करने वाले भगवान श्री राम के परम भक्त अजर अमर अवनाशी हनुमान जी महाराज की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 08मई को होगा। मूर्ति स्थापना से पहले विद्वानों और क्षेत्रीय भक्तों के द्वारा कलश यात्रा एवम सिद्ध पीठ भ्रमण का कार्यक्रम छः मई दिन शुक्रवार को होना सुनिश्चित हुआ है। मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आयोजित करने वाले क्षेत्र के युवा पत्रकार पीयूष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की जिस प्रकार से पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारियों के भय में जिन्दगी जी रहा है और कई देशों में युद्ध चल रहा है ऐसे में पवन पुत्र संकटमोचन हनुमान ही सबकी रक्षा कर सकते हैं इसीलिए विश्वशांति की कामना रखते हुए मूर्ति स्थापना और हवन भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।