Saturday , December 21 2024

माला श्रीवास्तव होंगी रायबरेली की जिलाधिकारी, वैभव श्रीवास्तव भेजे गए वेटिंग में

अविनाश कुमार पाण्डेय

सब. एडिटर

रायबरेली ( अमर चेतना)। प्रदेश शासन ने 14 आईएएस अफसरों को स्थानांतरित किया है । इसमें रायबरेली के डीएम को भी बदल दिया गया है। शासन द्वारा जारी आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण सूची के अनुसार रायबरेली के जिलाधिकारी रहे वैभव श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत कर दिया गया है । उनके स्थान पर विशेष सचिव आवास रहीं माला श्रीवास्तव को रायबरेली का नया जिलाधिकारी बनाया गया है ।

राज्य में एक बार फिर से योगी सरकार एक्शन मूड आ गयी है। गुरुवार-शुक्रवार के दौरान योगी सरकार ने 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। जिनमें 9 जिलों के कप्तान बदले गए हैं।

इस लिस्ट में मुरादाबाद के SSP बबलू कुमार का नाम शामिल है। उनको अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। उनकी जगह बलरामपुर के SP हेमंत कुटियाल को नया SSP मुरादाबाद नियुक्त किया गया है।

 

जानिए कौन है माला श्रीवास्तव


माला श्रीवास्तव मूल रूप से हैदराबाद की निवासी हैं। ये रायबरेली में पदग्रहण से पहले बहराइच और बस्ती में डीएम के पद पर कार्यरत थी। इसके बाद इनकी तैनाती अपर मुख्य सचिव आवास के रुप थी।माला श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल से अब तक जनता के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। IAS की परीक्षा पास आउट करने से पहले वह प्राइवेट सेक्टर में काम कर चुकी हैं। ये कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री होल्डर IAS माला श्रीवास्तव को बचपन से ही आईएएस बनने का जुनून था। इनके द्वारा बहराइच में चलाई गई विद्यादान की मुहिम का असर अन्य जिलों के साथ विदेशों में भी हुआ जिसके लिए उन्हें हाल ही में सम्मानित किया गया था। माला श्रीवास्तव 2009बैच की आईएएस अधिकारी हैं।

 

सीएम के पीछे दौड़ गई थी माला श्रीवास्तव

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार बहराइच में विकास कार्यों का निरीक्षण करने आए थे। किसी चीज का पेपर पीछे छूट गया था जिसे लेकर डीएम माला श्रीवास्तव योगी आदित्यनाथ के पीछे दौड़ गई थी।