Thursday , January 9 2025

UP MLC Election RESULTS 2022: विधान परिषद सदस्य (MLC)चुनाव परिणाम

Election 2022: विधान परिषद सदस्य (MLC)चुनाव परिणाम

अविनाश कुमार पाण्डेय

सब एडिटर

लखनऊ(अमर चेतना) विधान परिषद चुनाव में 40वर्षों बाद किसी सत्ताधारी दल ने प्रचंड जीत दर्ज की है। विधान परिषद की 36 सीटों में भारतीय जनता पार्टी 33सीटों पर जीत मिली जबकि राजा भईया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रदेश की दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी। जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह ने प्रतापगढ़ से जीत दर्ज की। इसके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवारो के सर भी जीत का सेहरा बंधा। अबकी बार विधान परिषद चुनाव में सपा कांग्रेस और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया।रायबरेली से राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने तीसरी बार जीत दर्ज की तो वहीं प्रतापगढ़ से जन सत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह ने पांचवी बार जीत दर्ज की।

उत्तरप्रदेश- जीते हुए एमएलसी प्रत्याशी की लिस्ट

बहराइच-श्रावस्ती से BJP की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं।

रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते।

जौनपुर से BJP प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू जीते।

देवरिया-कुशीनगर से BJP प्रत्याशी रतनपाल सिंह जीते।

लखनऊ-उन्नाव से BJP प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान जीते।

बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह की जीत।

आगरा-फिरोजाबाद से BJP के विजय शिवहरे जीते।

बलिया में बीजेपी के रविशंकर सिंह पप्पू की जीत।

प्रयागराज में बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव की जीत।

वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं।

मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव जीते।

सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान जीते।

गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते।

मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी सतपाल सैनी चुनाव जीते।

आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते।

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते।

सुल्तानपुर से BJP प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह जीते।

बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश चुनाव जीते।

फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त चुनाव जीते ।

झांसी से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन चुनाव जीतीं।

गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह की जीत ।

प्रतापगढ़ से जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) अक्षय प्रताप सिंह की जीत।

अयोध्या में BJP प्रत्याशी हरिओम पांडे चुनाव जीते ।

फतेहपुर से BJP प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान जीते।

बरेली में बीजेपी प्रत्याशी महाराज सिंह चुनाव जीते।