रिपोर्ट अविनाश कुमार पाण्डेय
रायबरेली (अमर चेतना) विधान परिषद चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद विधान परिषद चुनाव में भी भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है। रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी के रुप में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह मैदान में थे और उन्होंने सपा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह यादव को बहुत बुरी तरह से शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की। भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को जहां 2301मत प्राप्त हुए वहीं सपा के वीरेंद्र शंकर सिंह यादव को महज 124वोट में ही संतोष करना पड़ा। और अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार रहे वीरेंद्र सिंह को महज 04वोट मिले और मनीष कौशल को 02मतो से ही संतोष करना पड़ा। जबकि 30मत अवैध पाए गए। भाजपा प्रत्याशी को मिली इस प्रचंड जीत के बाद क्षेत्र में लोग जश्न मनाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं।