Monday , December 23 2024

Raebareli:खेतों की रखवाली करने गए किसान की गला रेतकर हत्या

रिपोर्ट:अविनाश कुमार पाण्डेय

ऊंचाहार रायबरेली (अमर चेतना) खेतों की रखवाली करने गए किसान की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी। मामला गदागंज थाना क्षेत्र के देवगनपुर मजरे धूता का है। देवगनपुर निवासी ब्रजलाल उर्फ लोधा यादव(55) रात्रि में जानवरों से खेत की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। वहीं अज्ञात लोगों ने किसी वजनदार चीज से पहले प्रहार किया फिर गला रेतकर हत्या कर दी । सुबह जब परिजन खेत में खड़ी फसल की कटाई करने गए तो लोधा यादव की लाश खून से सनी पड़ी मिली । खेतों में शव के पड़े होने की सूचना आग की तरह फैली और कुछ ही देर में काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए। किसी ने पुलिस को सुचना दी तो मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की छानबीन के लिए पांच टीमों का गठन किया गया हैं। मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा और अपराधी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।