घर के बाहर सो रहे परिजनों पर अज्ञात लोगों ने की पत्थरबाजी, गांव में दहशत का माहौल
ऊंचाहार रायबरेली।(अमर चेतना) घर के बाहर सो रहे लोगों पर अज्ञात लोगों ने पत्थर से प्रहार किया। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खान आलमपुर सतहरा ग्रामसभा के झमनी का पुरवा गांव का है जहां शनिवार की रात्रि में अज्ञात लोगों ने घर के बाहर सो रहे लोगों पर पत्थर फेंका और फरार हो गए। आपको बताते चलें की झमनी का पुरवा गांव निवासी दर्शन पाल के घर पर कल केवल उनकी तीन बेटियां थी और बाकी के परिजन दर्शन पाल के ससुराल गए हुए थे। तभी आधी रात में अचानक घर के बाहर सो रहे लोगों पर किसी ने पत्थर से प्रहार किया तो लोगों ने भागकर जान बचाई और मोहल्ले को आवाज लगाकर जानकारी दी जब तक लोग पहुंचते तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। इस घटना से लोग काफी दहशत में थे और सारी रात लोग अपने घरों के बाहर बैठ कर रात गुजारी। ऐसी घटनाएं गांव में कई बार हो चुकी हैं लेकिन कोई पकड़ा नहीं जा सका। अब ये पत्थरबाजी कौन करता है ये अभी भी राज बना हुआ है।
*रिपोर्ट: अविनाश कुमार पाण्डेय*