- कई मतदान केंद्रों पर खराब ईवीएम की वजह से मतदाताओं को हुई परेशानी
संवाददाता-अविनाश पाण्डेय
रायबरेली (अमर चेतना)
जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों मे आज प्रशासन की सक्रियता के चलते शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हुए। मतदाताओं ने आज बढ़चढ़ कर मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने मतदान दिवस पर सुबह से ही दर्जनों भूतों पर जाकर मतदान कार्यों का जायजा लिया उन्होंने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी से कहा कि वे त्वरित गति से मतदान कार्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों व कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निष्पक्ष तरीके से मतदान करवाएं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि वह पल-पल की जानकारी कंट्रोल रूम को देते रहें। अगर किसी मतदान केंद्र पर कोई भी समस्या होती है तो उसका त्वरित समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जाना चाहिए सुरक्षा में लगे कर्मियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं को प्रतिबद्ध तरीके से मतदान करवाएं जो भी मतदाता मतदान कर चुका हो वह अनावश्यक बूथ पर ना रुके इसके अलावा मतदाताओं से यह भी बताते रहे कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर कतई ध्यान ना दें मतदान निष्पक्ष और निर्भीक होकर करें यह आपका मौलिक अधिकार है। मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में नए मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर अपने अधिकार का पालन किया और सशक्त लोकतंत्र में अपनी भागीदारी तय की। जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने राजकीय इंटर कॉलेज में बने मतदान स्थल पर जाकर पंक्ति बद्ध तरीके से अपने मताधिकार का भी प्रयोग किया इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय विद्यालय गोरा बाजार में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिलाधिकारी एसपी ने मतदान निशान को दिखाकर खुशी भी जाहिर की तथा वोटर सेल्फी प्वाइंट पर जाकर अपनी फोटो भी खिंचवाई। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक के श्लोक कुमार के काफिले ने विधानसभा सदर श्रेणी ऊंचाहार आदि क्षेत्रों के मतदान भूतों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। जनपद की ऊंचाहार विधानसभा खासा चर्चा में रही। जिले भर के लोगों की निगाहें ऊंचाहार पर बनी रही क्योंकि यहां पर 3 दिन से भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में तनाव चल रहा है और अफवाहों का बाजार भी गर्म है। ऊंचाहार विधानसभा के ही मतदान केंद्र डेलौली और बंशपुर में सुबह ईवीएम खराब थी जिसकी वजह से मतदाताओं को काफी देर तक लाइन में खड़े रहना पड़ा जिला प्रशासन ने जल्द ही वहां पर दूसरी ईवीएम मशीन पहुंचाई जिससे मतदान प्रारंभ हो सका। वही सवैया राजे में पीठासीन अधिकारी की अचानक तबीयत खराब हो गई सूचना मिलते ही उसे एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। रायबरेली में कुल 58.40फ़ीसदी वोट डाले गए। जिसमें हरचंदपुर विधानसभा में सर्वाधिक 60.55प्रतिशत ,बछरावां में 60.07प्रतिशत रायबरेली सदर में 59.08प्रतिशत, ऊंचाहार में 57. 17प्रतिशत और सबसे कम सरेनी विधानसभा में 55.12 प्रतिशत मतदान हुआ। ये आंकड़े शाम पांच बजे तक के हैं।ऊंचाहार में एक पोर्टल के माध्यम से बूथ कैप्चरिंग की अफवाह भी फैलाई गई जो की बिल्कुल निराधार साबित हुई। मतदान संपन्न हो चुका है और उम्मीदवारों की उम्मीद ईवीएम में कैद हो चुकी है। अब देखने वाली बात होगी की किसकी होली खुशी वाली और किसकी गम भरी होगी ये तो अब मतगणना के दिन ही पता चल सकेगा।