- सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले भाजपा अमीरों की पार्टी गरीबों के साथ धोखा किया|
महंगाई कम करने का वादा करने वाले लोगों ने महंगाई बढ़ा दी
महाराजा माहे पासी की धरती का ये जनसैलाब ,दे रहा है जीत का सन्देश: नरेश उत्तम पटेल(संवाददाता:अविनाश पाण्डेय)
रायबरेली (अमर चेतना) जिले की ऊंचाहार विधानसभा सीट चुनावी सरगर्मियों के बीच खासा चर्चे में है। रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और पूर्व सांसद राजाराम पाल ने ऊंचाहार विधानसभा के रोहनिया में आयोजित सभा को सम्बोधित किया| और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डा. मनोज पाण्डेय को जिताने की अपील की। सभा को सम्बोधित करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने सर्वप्रथम राणा बेनी माधव सिंह, बीरा पासी,महाराजा माहे पासी और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को नमन किया। तत्पश्चात लोगों से मनोज पाण्डेय के लिए वोट की अपील की। सभा को सम्बोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा हम सरदार पटेल के वंशज है और खेती करने वाले लोग हैं। सरदार पटेल ने आजादी की लड़ाई मे किसानों को एकत्रित कर बड़े आंदोलनों का नेतृत्व किया जिसकी वजह से आज हम सभी आजाद है। आज भारतीय जनता पार्टी के लोग दोहरा चरित्र अपना कर गरीबों, दलितों, किसानों और नौजवानों का शोषण कर रहे हैं। श्री पटेल ने कहा भाजपा अमीरों की पार्टी है इसके शासन मे गरीब और गरीब हुआ है और अमीरों का खजाना बढ़ा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में अब इनको सबक सिखाने का समय आ गया है। श्री पटेल ने कहा कि भाजपा ने महंगाई घटाने की बात की थी आज महंगाई दोगुना हो गई है। वहीं पूर्व सांसद राजाराम पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे झूठा और जुमलेबाज प्रधानमंत्री बताया। और समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र के बारे मे लोगों को जानकारी दी। ऊंचाहार विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. मनोज पाण्डेय ने भाजपा प्रत्याशी को बाहरी बताया और कहा की बंगाल में ममता बनर्जी जी ने खेला होवे का नारा दिया था लेकिन ऊंचाहार में जो लोग पैसों के दम पर और पैसा बांटकर चुनाव जीतना चाहते हैं उनको आप सभी सबक सिखाएं तीन दिन सांड के साथ पैसा बाटने वालों की भी रखवाली करें। सभा के अंत मे मनोज पांडेय ने खदेड़ा होवे का नारा दिया और कहा की पैसा बांटने कोई आए तो उसका खदेड़ा होना चाहिए। अब सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी बात लोगों के बीच रख रहे हैं लेकिन जनता किसकी बात को वरीयता देती है यह तो दस मार्च को ही पता चलेगा।