- योगी के शासनकाल में यूपी में दो समुदाय को जलाने की साजिश रचना पड़ा भारी।
- एक युवक के द्वारा दलित समुदाय के युवक से पैर चटवाने के मामले में दलित संगठन दे रहे थे पूरे राजपूत समाज को गाली मुकदमा दर्ज।
- सुहेलदेव भीम आर्मी चीफ कर रहा था दलित समुदाय को उकसाने का काम।
- प्रशासन सख्त ना होता तो हो सकता था दलित और राजपूतों के बीच टकराव।
- योगी ने कर दिया साबित समाज को जलाओगे तो जेल में जाओगे।
जगतपुर रायबरेली ( अमर चेतना) दलित युवक से पैर चटवाने के मामले में अब तक मुख्य आरोपी समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रशासन के इस ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद भी कुछ जातिगत संगठन के लोगों ने जगतपुर थाने का घेराव किया था और राजपूत समाज सहित जगतपुर कोतवाल पर भी अभद्र टिप्पणी की थी। जगतपुर कोतवाली पहुंचे सुहेलदेव भीम आर्मी चीफ योगेश पासी ने अभद्र टिप्पणी की थी जिसको लेकर करणी सेना के विरोध के बाद सुहेलदेव भीम आर्मी चीफ योगेश
पासी सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है।