Monday , December 23 2024

देशी बम के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

सूर्य प्रताप सिंह

फतेहपुर (अमर चेतना ब्यूरो) फतेहपुर जनपद के बकेवर पुलिस द्वारा 01अभियुक्त को चार अदद सुतली बम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद इलियास पुत्र रहीम बक्श निवासी गुटैयाखेड़ा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर का निवासी है। जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 2/2022धारा 4/5विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के लिए भेज दिया गया है।