मीरजापुर (अमर चेतना)। आज सोमवार को मण्डलायुत योगेश्वर राम मिश्र व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने 3037 करोड़ की लागत से 146 कि0मी0 लम्बे 04 राष्ट्रीय राजमार्गाे का निर्माण एवं उन्नयन का कार्य और जनपद के विकास सम्बन्धित 185 करोड़ लागत की 94 परियोजनाओ का अतरैला लालगंज में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को सकुशल एवं अच्छे तरीके से सम्पन्न कराने के लिये सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियो, कर्मचारियो, पुलिसकर्मियो को हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सभी के लगातार मेहनत और कठिन परिश्रम से यह कार्यक्रम सकुशल एवं शानदार सम्पन्न हो सका है इसके लिये सभी को ढेर सारी बधाई व धन्यवाद।