Tuesday , December 17 2024

PM KISAN YOJANA: अगर आपने यह काम नहीं किया तो नहीं आयेंगे किसान सम्मान निधि के पैसे

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार कई तरह कि योजनाएं चला रही है। इनमें से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये आर्थिक मदद के रूप में प्रदान करती है। इस योजना के तहत साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को अब तक इस योजना की कुल 9 किस्तें मिल चुकी हैं और अब 10वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।क्रिसमस से पहले केंद्र सरकार कभी भी किसानों के खाते में किस्त के पैसे ट्रांसफर कर सकती है। अगर आपने भी दसवीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है । लेकिन अभी तक आपने kyc (केवाईसी) की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो आपका इंतजार कभी खत्म होगा यानी की आपका pmksy प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आएगा। इसलिए आपको KYC करवाना जरूरी है। ई केवाईसी आप चाहें तो कस्टमर सर्विस सेंटर (CHC) पर जाकर करवा सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड (www.uidai.gov.in) मोबाइल से लिंक (link) है तो आप घर बैठे ही केवाईसी प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

ऐसे पूरी करें केवाईसी (KYC)

आपको सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट (open ) खुल जाने के बाद आपका लाल रंग का स्लाइडर चलता हुआ नया tab दिखाई देगा जो सबसे ऊपर ही दिखाई देगा। उस पर click करके आप अपनी KYC को पूरा कर सकते हैं। और किसान सम्मान निधि का फायदा उठा सकते हैं।