रिपोर्ट अविनाश पाण्डेय
ऊंचाहार, रायबरेली ( अमर चेतना ब्यूरो) दबंगों ने किशोरी को डंडों से पीटकर किया घायल परिजनों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया जहां किशोरी का इलाज चल रहा है। आपको बताते चलें कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के हुल्ला का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव निवासी सोहनी पुत्री राम अभिलाष को गांव के ही दबंग युवकों ने पीटकर घायल कर दिया। सोहनी की मां ननका देवी ने बताया की किशोरी सफेदा की लकड़ी उठा रही थी तभी गांव के ही भूती की पत्नी और लड़के उमेश कुमार ने किशोरी की डंडों ने पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गई। सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार शुक्ल ने बताया की किशोरी चिकित्सालय में आई है और इलाज किया जा रहा है। वही कोतवाल शिव शंकर सिंह ने कहा की मामले की तहरीर अभी नहीं मिली है तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।