Monday , December 23 2024

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल

ऊंचाहार,रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो)  बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। आपको बताते चलें  कि सराय तुलाराम गांव निवासी राजन लाल किसी काम से साइकिल पर सवार होकर ऊंचाहार की ओर जा रहा था। तभी लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मनीपुर भटेहरी गांव के निकट बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसे सीएचसी ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालात में सुधार ना होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल एक युवक इलाज के लिए आया था जिसकी हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है।