Monday , December 23 2024

सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत

ऊंचाहार,रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) सड़क दुर्घटना में घायल महिला ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आपको बताते चलें की बीकरगढ़ गांव निवासी राजकली(45) अपने रिश्तेदार अखिलेश के साथ अपनी बहन के यहां निमंत्रण में गई हुईं थीं। निमंत्रण से वापस लौटते समय सोमवार की शाम बीकरगढ तिराहे के पास  उनकी बाईक अनियंत्रित हो गई जिससे वह गिरकर घायल हो गई थी। उन्हें राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत में सुधार ना होने पर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया जहां देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।