रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टैक्सी चालक की पिटाई करते हुए वायरल लड़की की वीडियो आप सब ने देखी होगी। लेकीन अब एक और युवक की पिटाई करते हुए महिला की विडियो वायरल हो रही है । आपको बताते चलें की वायरल हो रही वीडियो रायबरेली जनपद के सलोन कस्बे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस युवक पर महिला थप्पड़ों की बौछार कर रही है उनका नाम राजेश मौर्य है जगतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और पेशे से अध्यापक है। दरअसल राजेश मौर्य सलोन से ऊंचाहार को जोड़ने वाले तिराहे पर डाक घर के सामने फल खरीद रहे थे। तभी बाइक सवार युवक व महिला उधर से गुजर रहे थे। महिला जिस मोटरसाइकिल पर सवार थी उस मोटरसाइकिल का अगला चक्का फल खरीद रहे राजेश मौर्य के पैर के पंजे पर चढ़ गया। तभी राजेश ने मोटरसाइकिल की चाभी निकाल ली इतने में गुस्सा हुई महिला ने राजेश मौर्य की जमकर पिटाई कर दी। वहीं खड़े किसी युवक ने विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित राजेश मौर्य से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा महिला थी इसलिए पिटता रहा चाहता तो जवाब दे सकता था लेकिन महिलाओं का सम्मान हम सभी को करना चहिए और महिलाओं को चहिए की उनका अगर कोई सम्मान कर रहा है तो उसका गलत फायदा ना उठाए।
रायबरेली से अविनाश पाण्डेय की रिपोर्ट