Thursday , December 19 2024

चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र के साथ दो गिरफ्तार

रायबरेली/डलमऊ (अमर चेतना) चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र कारतूस के साथ दो शातिर बदमाशों को डलमऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बताते चलें की पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में  डलमऊ पुलिस द्वारा  गंगापुल के पास सघन चेकिंग अभियान  चलाया जा रहा था तभी दो बाइक सवारों  पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की । पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बाइक सवारों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक आंसू यादव पुत्र भवानी दीन निवासी मकनी का पुरवा मजरे उतरपारा थाना भदोखर और दिलीप रैदास पुत्र  राजकुमार रैदास निवासी ग्राम हल्की मजरे बेलाभेला थाना भदोखर दोनों बाइक सवारों के पास से एवम उनकी निशानदेही पर अवैध शस्त्र कारतूस सहित चोरी की तीन मोटरसाइकिल  बरामद की गई हैं। दोनो युवक शातिर बदमाश है, इनपर पहले से ही कई थानों में मुकदमा पंजीकृत है। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की इन शातिरों पर पहले से ही कई मामले पंजीकृत है और इस मामले में भी विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया जायेगा।

 

 

रायबरेली से अविनाश पाण्डेय की रिपोर्ट

 

Sub. Editor Avinash pandey
Sub.Editor