Monday , December 23 2024

बाइक की टक्कर से महिला घायल, ग्रामीणों ने पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

रिपोर्ट:अविनाश पाण्डेय

रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो)महाराजगंज रोड स्थित थुलवासा चौराहे के पास पैदल ही सड़क पार कर रही एक महिला को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया ।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
घटना सोमवार देर रात   की है ।गांव की ही किरण साहू पत्नी बृजभूषण साहू थुलवासा चौराहे पर सड़क पार कर अपने घर जा रही थी ।अचानक रायबरेली की ओर से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी ।जिससे वह सड़क पर गिर गई और घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया ।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर किया है। कोतवाल नारायण कुमार कुशवाहा ने बताया कि घटना की शिकायत आने के बाद जांच की जाएगी।