Monday , December 23 2024

छः लुटेरों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

  • छः लुटेरों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
  • दो माह पूर्व थाना क्षेत्र में लूट की घटना को दिया था अंजाम

फतेहपुर। (अमर चेतना ब्यूरो) किशनपुर पुलिस ने 6 लुटेरों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाई की है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि राशिद अली निवासी चपहुआ थाना चरवा जिला कौशांबी, मोहम्मद हमजा निवासी मंडरी थाना पूरामुफ्ती प्रयागराज, धर्मेंद्र कुमार पटेल उर्फ छोटू निवासी जयरामपुर थाना धूमनगंज प्रयागराज, जयनारायण पाल निवासी अजरौली महेवाघाट कौशांबी, पिकांश उर्फ राहुल सिंह निवासी बैरम महेवाघाट कौशांबी, पंकज पाल निवासी ठाकुर का पुरवा पश्चिम शरीरा कौशांबी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। आरोपियों का गैंगलीडर राशिद अली है। आरोपियों ने दो माह पहले किशनपुर थाना क्षेत्र में व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया ‌था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा था। आरोपियों पर कौशांबी, प्रयागराज में भी कई लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी फतेहपुर जेल में बंद हैं।