Monday , December 23 2024

घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी

 

फतेहपुर। (अमर चेतना ब्यूरो) शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए। घटना की जांच कर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी मुरली मनोहर द्विवेदी ने बताया कि 8 दिसंबर को वह लोग शादी कार्यक्रम में गए हुए थे। उसी रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 32 हजार रु नगद व लाखों की कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोर चुरा ले गए। सुबह पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटना की छानबीन की है। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।