Monday , December 23 2024

नौकरी का लालच देकर युवती से दुष्कर्म

  • आरोपी युवक पर शहर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

फतेहपुर। (अमर चेतना ब्यूरो) शहर कोतवाली क्षेत्र में नौकरी दिलाने के झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि उसी के गांव के रहमत अली ने उसे नौकरी लगवाने का लालच दिया। 30 नवम्बर 2021 की शाम आरोपी ने उसे अपने बुआ के घर में नौकरी से संबंधित कुछ कागजात देने को बुलाया। जब वह वहां पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में की। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।