Friday , April 18 2025

दबंगई के बल पर ढाबा मालिक करना चाहते हैं व्यवसाय

  •  दबंग ढाबा मालिकों को प्राप्त है खाकी का आशीर्वाद तभी अनदेखा करते हैं सारे क्रिया कलाप।

 

रिपोर्ट: पवन कुमार गुप्ता

रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कुछ ढाबों पर अवैध तरीके के कार्यों का अंजाम दिया जा रहा है।जैसे बीकर गढ़ चौराहे के समीप जनता ढाबा,अप्पू ढाबा ऐसे ना जाने कितने ढाबे हैं।जहां पर अवैध तरीके के कार्यों को संपादित किया जाता है।और तो और पुलिस प्रशासन शांतिपूर्वक बैठकर क्रियाकलापों को अपनी निगाहों से देखता भी है।बावजूद भी उन्हें वहां से चाय नाश्ता पानी इत्यादि की व्यवस्था ढाबा संचालक द्वारा कराई जाती है। जिसके तहत पुलिसकर्मी ढाबा संचालकों पर कार्यवाही करने की बजाय उन पर मेहरबान होते हैं। उनके द्वारा  ढाबा संचालकों द्वारा किए गए कार्यों पर पर्दा डालने का कार्य कोतवाली पुलिस पूरी तरह से करती है।ऐसे में सवाल उठता है की ढाबा संचालकों पर आखिर कार्यवाही कौन करेगाा।