Monday , December 23 2024

क्या फिर लगने वाला है लॉकडाउन? आ गया कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट, सतर्कता के निर्देश

  • ओमिक्रोन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने दिया विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश


फतेहपुर (अमर चेतना)। अपर मुख्य सचिव गृह उ0प्र0 शासन के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने अवगत कराया है कि कोविड-19 वायरस के नये वैरिएंट-बी.1.11.529 (ओमिक्रोन) के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के उद्देश्य से निम्नवत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए-_

◆ मुख्य चिकित्साधिकारी, फतेहपुर रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों हेतु मेडिकल टीम व सैम्पलिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे । साथ ही विशेष सतर्कता के साथ बाहर से आ रहे यात्रियों का रैंडम सैम्पलिंग करायी जाए । कोविड टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों को तुरन्त प्रोटोकाल के तहत चिकित्सा सुविधा प्रदान कराना सुनिश्चित करेंगे एवं आगामी 5 दिसंबर तक इस आशय की आख्या गृह विभाग के कन्ट्रोल रूम की मेल आईडी पर उपलब्ध करायी जाए।_

_◆ जनपद के रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) एवं अपर पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर की संयुक्त टीम आने वाले यात्रियों के संबंध में कोविड सैम्पलिंग की व्यवस्था एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या अगले 02 दिन में शासन को उपलब्ध करायी जाए।_

_◆ सभी सार्वजनिक स्थानों Covid Appropriate Behaviour जैसे कि सामाजिक दूरी मास्क पहनना एवं हाथों को सेनेटाइज करना आदि का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उक्त का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध शक्ति से कार्यवाही की जाएगी।_

_◆ सभी थानों व शासकीय कार्यालयों में स्थापित पब्लिक एड्रेस सिस्टम को तत्काल क्रियाशील कर दिया जाए। समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी (पुलिस) द्वारा उपरोक्त कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे।_
_उन्होंने कहा कि उक्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करे, इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।_