- खेती कानूनों की वापसी के बाद किसान सेना का ऐलान मुआवजा ना मिला तो होगा आंदोलन
रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो)गुरु पर्व के मौके पर देश को संबोधित करते हुए शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 नए खेती कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया। यह तीनों कानून पिछले साल सितंबर में पास किए गए थे। 17 सितंबर 2020 यह वह तारीख है जब सांसद में खेती से जुड़े तीनों नए कानूनों को पास किया गया था। पिछले साल नवंबर से किसान आंदोलन शुरू हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन तीनों कानूनों को वापस लेने की चना के बाद भी भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के जिला अध्यक्ष सूरज सिंह ने मीडिया के माध्यम से शहीद किसान परिवारों को 2500000 रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है। सूरत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लाशों पर राजनीति करना कोई भाजपा वालों से सीखे। सूरज सिंह ने कहा की भाजपा किसान भाइयों की लाश पर राजनीति करना चाहती है जो कि भारतीय किसान यूनियन किसान सेना होने नहीं देगी। सूरज सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर शहीद किसान परिवारों को मुआवजा नहीं दिया गया तो भारतीय किसान यूनियन किसान सेना आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।