नई दिल्ली। अमेरिका में बर्फीले तूफान के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसकी वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अबतक 50 हो चुका है। बता दें कि अमेरिका में बर्फबारी (Snowfall) के चलते 7 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है। इस बीच ठंड से सबसे अधिक प्रभावित न्यूयॉर्क (New York) का बफेलो पाया गया है, जहां 43 इंच बर्फबारी दर्ज की गई।
भीषण बर्फबारी के चलते जापान में भी 14 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को खराब मौसम के चलते 1,700 से अधिक उड़ाने रद्द हुईं। वहीं मौसम की मार से अबतक 15,000 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। अमेरिकी आपातकालीन कर्मचारियों ने एक विशाल सर्दियों के तूफान की गंभीर लागतों की गणना की, जो क्रिसमस की अराजकता को लाखों लोगों तक ले आया, विशेष रूप से कड़ी मेहनत वाले पश्चिमी न्यूयॉर्क में, जहां मरने वालों की संख्या 25 सोमवार तक पहुंच गई, जिसे अधिकारियों ने “माँ प्रकृति के साथ युद्ध” के रूप में वर्णित किया।
दरअसल पश्चिमी न्यूयॉर्क में लोगों को भारी हिमपात का सामना करना पड़ रहा है। तूफान संबंधी हवाएं और हिमपात ने बफेलो के लिए भी स्थिति कठिन कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कई लोग उनकी कारों, घरों और बर्फ के ढेर में मृत पाए गए हैं जबकि कुछ की बर्फ हटाने के दौरान मौत हो गई।
इससे पहले शुक्रवार (23 दिसंबर) और शनिवार (24 दिसंबर) को पश्चिमी न्यूयॉर्क में बफीर्ले तूफान का असर जबरदस्त देखा गया। बर्फबारी ऐसी रही कि मोटी चादर बिछने से लोग कारों में फंसे रहे। वहीं आवासीय इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि बिजली गुल होने से आपातकालीन कर्मचारियों को बर्फबारी से प्रभावित घरों में रहने वालों और अटकी कारों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि ठंड के मौसम संबंधी किसी न किसी परामर्श या चेतावनी का सामना लगभग 60 प्रतिशत आबादी को करना पड़ रहा है। रविवार को राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि अमेरिका के पूर्वी क्षेत्र के आधे हिस्से में ठंडी हवाओं का प्रभाव है।