आगरा में छिपे 32 बांग्लादेशियों को रविवार को पुलिस ने पकड़ लिया। ये लोग आवास विकास कॉलोनी में झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे थे। पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। थाना सिकंदरा पुलिस को इनपुट मिला था कि थाना क्षेत्र में किसी कॉलोनी के आसपास बांग्लादेशी अवैध तरीके से रह रहे हैं। सभी बंग्लादेशी बंगाल बॉर्डर पार करके बिहार के रास्ते से भारत में आए हैं। बिहार से आने के दौरान ठेकेदार को 15 से 20 हजार रुपए दिए जाने की बात सामने आई है। झोपड़ी में इनके घरों पर बिजली मीटर से लेकर DTH कनेक्शन तक लगे हैं।
थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। वे यहां कब से रह रहे थे। उन्हें यहां किसने रहने की अनुमति दी। क्या किसी को किराया दे रहे थे या फिर कोई उन्हें संरक्षण दे रहा था। यहां पर किन जगहों पर काम कर रहे थे। सुरक्षा के लिहाज से इन बिंदुओं पर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बंग्लादेशी आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 14 स्थित खाली जमीन पर झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे। खुफिया एजेंसी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर 15 पुरुष, 17 महिलाएं और बच्चे हैं। 4 लोगों के पास बांग्लादेश के पासपोर्ट और वीजा भी मिले हैं। कुछ बांग्लादेशियों के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड भी बरामद हुए हैं। पुलिस अभी छानबीन करने में लगी है।