Saturday , December 21 2024

उत्तर मध्य रेलवे के कार्यक्रम में 29 सुपरवाईजरों ने लिया प्रशिक्षण

प्रयागराज। नवीन कुमार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के निर्देशन तथा संतोष बाजपेयी, सहायक उप महाप्रबंधक के नेतृत्व में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक उत्तर मध्य रेलवे के 122वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का सुपरवाईजर प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ में सफलतापूर्वक किया गया।
यह जानकारी सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने शनिवार को देते हुए बताया कि यह प्रबंधन विकास कार्यक्रम उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के मध्य प्रबंधन की जानकारियों को बेहतर तथा उनका नवीयन करने, अंतर्विभागीय समन्वय तथा अंतरर्विभागीय जानकारियों को करने के उद्देश्य से किया जाता है। सुपरवाईजर प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यालय से 07, प्रयागराज मंडल से 06, झांसी मंडल एवं कारखाना से 09, आगरा मंडल से 05 तथा कारखाना सिथौली से 02 सहित कुल 29 सुपरवाईजरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उक्त प्रशिक्षण में नीरज श्रीवास्तव निदेशक पर्यवेक्षक प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ, अरविंद कुमार अस्थाना सहायक मंडल इंजीनियर लखनऊ, कृष्णा तिवारी प्राध्यापक भारतीय रेल यातायात प्रबंधन संस्थान लखनऊ, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज से अमित मालवीय वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी, जितेंद्र कुमार उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, डॉ जेपी रावत, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, आशीष कुमार अग्रवाल मुख्य सामग्री प्रबंधक निर्माण, बीके मिश्रा सचिव महानिदेशक भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी बड़ोदरा, प्रीति लता उप मुख्य कार्मिक अधिकारी कारखाना चारबाग उत्तर रेलवे लखनऊ, अंजू सिंह मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे मुरादाबाद एवं अन्य व्याख्याताओं द्वारा प्रभावी संचार, उर्जा प्रबंधन, टीम निर्माण एवं नेतृत्व, टेंडर एवं कॉन्ट्रैक्ट्स, रेलवे के प्रति कर्तव्य और जनसंपर्क, एचआरएमएस, आरटीआई, समूह व्यवहार एवं स्वास्थ्य प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन, प्रेरक एवं भावनात्मक बुद्धि विषयों पर व्याखान दिए गए।
कार्यक्रम में “प्रशिक्षण का महत्व” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ पुरस्कार राशि तथा चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन बीके मिश्रा सचिव महानिदेशक भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी बड़ोदरा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण तथा निबंध प्रतियोगिताएं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उत्तर मध्य रेलवे कार्य अध्ययन सेल के पर्यवेक्षकों मनदीप कुमार, चंद्र प्रकाश राय, अनिल कुमार पटेल का विशेष योगदान रहा।