Monday , December 23 2024

रोजगार मेले में 21 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

फतेहपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेला व कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जेएमडी मैन पावर सर्विसेज प्रा.लि चंडीगढ़ के एचआर डीएस पांडेय द्वारा 14 एवं पीपल ट्री आनलाइन सर्विसेज लखनऊ से आये एचआर मो. रिजवान द्वारा 07 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की गयी। इस प्रकार कुल 150 प्रतिभागियों की कैरियर काउंसलिंग की गयी। जिसके सापेक्ष 21 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी की अध्यक्षता में प्रभारी रोजगार मेला शशांक पान्डेय के दिशा निर्देशन में साक्षात्कार प्रक्रिया सम्पन्न हुई। रोजगार मेले के सफलतापूर्वक आयोजन में कार्यालय के नीतू सिंह, यंग प्रोफेशनल महेन्द्र कुमार यादव, राधाकृष्ण तिवारी, हसमताली, आशुतोष वर्मा, चन्द्र किशोर, सुखनंदन सक्सेना, मो जमीर, संदीप व रामा देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि 17 फरवरी को जहानाबाद विधानसभा व 25 फरवरी को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।